आउटपुट डिवाइस क्या है ?
Output device यह डाटा को उपयोगी प्रारूप में प्रदर्शित करता है आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के हो सकते है। जैसे - मॉनिटर (Monitor), प्रिंटर (Printer),स्पीकर (Speaker), प्रोजेक्टर (Projector)हेडफोन(Headphone),प्लॉटर(Plotter) इत्यादि।
![]() |
output device |
Computer General Knowledge Quiz
1. यह एक आउटपुट डिवाइस नहीं है:
(It is not an output device)
B.
C.
D.
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है :
2. ऑप्टिकल डिस्क डीवीडी का पूर्ण नाम है:
(Full form of optical disk DVD is)
C. डिजिटल विज़ुअल डिस्क (Digital Visual Disc)
D. डिजिटल वेक्टर डिस्क (Digital Vector Disc)
3. इनमे से कोई एक नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है :
(Which one of the following is not the example of non- impact printer)
A. डेसी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
B. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
C. लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
4. TIFF का पूर्ण रूप है :
(Full form of TIFF is)
B. टेग्ड़ इमेज फैक्स फार्म (Tagged Image Fax Form)
C. टेग्ड़ इमेज फाइल फार्मेट (Tagged Image File Format)
D. टेग्ड़ इमेज फैक्स फार्मेट (Tagged Image Fax Format)
5. गूगल एक ----------------- है।
(Google is a ------------------)
B. सर्च इंजिन (Search Engine)
C. वेब सर्वर (Web Server)
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं (None of the above)
Answers and Explanations:
1. यह एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(It is not an output device)
Correct Answer: C. वेब कैमरा (Web Camera)
Web Camera आउटपुट डिवाइस नहीं है यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग वीडियो कॉलिंग,फोटो कैप्चरिंग और ऑडिओ इनपुट प्रदान करने के लिए होता है। इसकी गुणवक्ता रिजॉल्यूशन पर आधारित होती है जिसमे 720p,1080p,4K शामिल है।
Incorrect Answers:
Multifunction Printer: Multifunction Printer को आउटपुट डिवाइस माना जाता है। मल्टीफंशन (Multifunction Printer) का मुख्य कार्य प्रिंटिंग है जो की आउटपुट प्रक्रिया है। Multifunction Printer एक ही मशीन में कई प्रकार के कार्य कर सकती है जैसे कि प्रिंटिंग ,कॉपी ,स्कैनिंग इत्यादि। इसे मल्टी कार्यो के लिए उपयोग में लाया जाता है।
Flex Machine : फ्लेक्स मशीन (Flex Machine) भी एक आउटपुट डिवाइस है इसका उपयोग प्रिंटिंग करने के लिए उपयोग में लाई जाती है। Flex Machine इंकजेट प्रिंटिंग पर आधारित होती है एवं इसमें विज्ञापन सामग्री जैसे - पोस्टर,बैनर इत्यादि।
Plotter:
2. ऑप्टिकल डिस्क डीवीडी का पूर्ण नाम है:
Correct Answer: B. डिजिटल वर्सटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc)
इसका उपयोग डाटा भंडारण के लिए किया जाता है। इसका उपयोग उच्च गुणवक्ता वाली वीडियो, ऑडिओ सामग्री वाली डेटा संग्रहित करने ,सॉफ्टवेयर प्रोग्राम एवं गेम इंस्टालेशन के लिए किया जाता है।
Incorrect Answers:
Digital Volume Disc:
Digital Visual Disc:
Digital Vector Disc:
3. इनमे से कोई एक नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है :
Correct Answer: A. डेसी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
Daisy Wheel Printer: यह प्रिंटर डॉट - मैट्रिक्स प्रिंटर है। यह रिबन की सहायता से अक्षर एवं चिन्ह को कागज पर छापता है।
Incorrect Answers:
Inkjet Printer: जिसमे छोटे - छोटे नोजल होते है और उस नोजल की सहायता से स्याही की छोटी - छोटी बूंदें कागज पर छिड़कती है। इस प्रिंटर का आमतौर पर ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग ऑफिस , घरेलु प्रिंटिंग कार्य, व्यवसायों के लिए किया जाता है।
Laser Printer: यह प्रिंटर लेजर तकनीक का उपयोग करके टोनर के माध्यम कागज पर प्रिंट करता है।
Thermal Printer:
4. TIFF का पूर्ण रूप है :
Correct Answer: C. टेग्ड़ इमेज फाइल फार्मेट (Tagged Image File Format)
यह उच्च गुणवक्ता वाली छबियों को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
Incorrect Answers:
Tagged Image File Form:
Tagged Image Fax Form:
Tagged Image Fax Format:
5. गूगल एक ----------------- है।
Correct Answer: B. सर्च इंजिन (Search Engine)
Google एक Search Engine है। जो इंटरनेट से सम्बंधित कई सेवा प्रदान करती है। आज हम अधितर अपना कार्य गूगल के मदत से ही कर पा रहे है।
Web browser:
Web Server:
None of the above: