Chhattisgarh Competitive Exams GK in Hindi


छत्तीसगढ़ के समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh Competitive Exams GK in Hindi )




Chhattisgarh Competitive Exams GK in Hindi
Chhattisgarh Competitive Exams GK in Hindi



छत्तीसगढ़ के इतिहास से संबंधित प्राचीन इतिहास के अंतर्गत वैदिक काल, रामायण काल, महाभारत काल, महाजनपद काल, मौर्य काल, सातवाहन काल, कुषाण वंश, मेघवंश, वाकाटक काल, मित्र वंश, गुप्त काल, राजर्षितुल्य वंश,नल वंश, शरभपुरीय वंश, शैल वंश, पाण्डु वंश, बाणवंश, सोमवंश आते हैं। मध्यकालीन इतिहास के अंतर्गत कल्चुरी वंश– रतनपुर कल्चुरी, रायपुर कल्चुरी, नाग वंश– फणीनाग वंश, छिंदक नाग वंश, सोम वंश, काकतीय वंश, गंग वंश आते है। आधुनिक इतिहास मराठा शासन, सूबा व्यवस्था, अप्रत्यक्ष ब्रिटिश शासन, पुनः मराठा शासन,1857 की क्रांति एवं प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासन आते है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान - सेट 15

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान –

1. छत्तीसगढ़ राज्य की ‘राजधानी’ का नाम क्या है?
उत्तर: रायपुर
2. छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय’ कहाँ स्थित है?
उत्तर: बिलासपुर
3. छत्तीसगढ़ में किस स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य संग्रहालय स्थित है?
उत्तर: रायपुर।
4. छत्तीसगढ़ राज्य का ‘राज्य गीत’ कौन सा है?
उत्तर: ‘अरपा पैरी के धार’
5. छत्तीसगढ़ राज्य में भोरमदेव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर: कांकेर।
6. छत्तीसगढ़ में नंदनवन उद्यान किस प्रकार का स्थल है?
उत्तर: वन्यजीव अभ्यारण्य।
7. छत्तीसगढ़ में ‘राजिम कुंभ मेला’ किस धार्मिक स्थान से संबंधित है?
उत्तर: राजिम
8. छत्तीसगढ़ राज्य का ‘राज्य पक्षी’ कौन सा है?
उत्तर: मैना
9. छत्तीसगढ़ राज्य में रायगढ़ किस प्रकार के संसाधनों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: कोयला और विद्युत उत्पादन।
10. छत्तीसगढ़ के किस जिले में 'चित्रकूट जलप्रपात' स्थित है?
उत्तर: बस्तर

छत्तीसगढ़ पर आधारित समान्य ज्ञान (GK)

  1. उषा कोठी छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के कर्मागढ़ पहाड़ियों में स्थित है।
  2. सिंघनपुर शैलचित्र का विस्तृत अध्यन अमरनाथ दत्त द्वारा किया गया था।
  3. छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक पंडित माधवराव सप्रे माने जाते है। जिन्होंने सन 1900 में हिंदी पत्रकारिता की नीव छत्तीसगढ़ में रखी थी।
  4. बस्तर क्षेत्र लौह अस्यक और बॉक्साइट के लिए प्रसिद्ध है।
  5. छत्तीसगढ़ में 42 से अधिक जनजाति निवास करती है। जिनकी अपनी अपनी अलग पहचान है।
  6. बस्तर का दशहरा सबसे लंबा चलने वाला दशहरा है।
  7. कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान बस्तर में स्थित एक जैव विविधता से भरपूर क्षेत्र है।
  8. बस्तर का दशहरा 75 दिनों तक मनाया जाता है। जो सबसे लंबे समय तक चलने वाला दशहरा है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान GK
(Chhattisgarh paragraph GK)


1.छत्तीसगढ़ न केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहाँ की पुरातात्विक विरासत और पर्यटन स्थल भी विशेष महत्व रखते हैं जैसे सिरपुर, महासमुंद जिले में स्थित, एक प्राचीन नगर है जहाँ बौद्ध, जैन और हिन्दू सभ्यताओं के अवशेष मिले हैं। 

2.उसी प्रकार माल्हार, बिलासपुर जिले में, गुप्तकालीन मूर्तियों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है एवं रतनपुर एक ऐतिहासिक नगरी है जहाँ कलचुरी वंश की राजधानी थी और यहाँ महामाया मंदिर दर्शनीय है।

3.छत्तीसगढ़ के भौगोलिक जानकारी के बारे में बात करे तो छत्तीसगढ़ के बड़ी नदियों में महानदी, इंद्रावती,शिवनाथ,हसदेव नदी है। जिसमे प्रमुख पर्वत है – मैकल पर्वत, बस्तर की पहाड़ियां उसी प्रकार प्राकृतिक स्थल ने बात करे तो चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा इत्यादि।


(अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी गलत लगे तो कृपया हमें बताये)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान / Chhattisgarh GK in Hindi

प्रतियोगिता परीक्षाओं पर आधारित कम्प्यूटर GK । Computer Knowledge for Competitive Exams in Hindi

सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न जनरल नॉलेज हिंदी में | Samanya Vigyan GK in Hindi