प्रतियोगिता परीक्षाओं पर आधारित कम्प्यूटर GK । Computer Knowledge for Competitive Exams in Hindi

Paragraph GK
0

Computer Knowledge for competitive exams in hindi


Computer Knowledge for competitive exams in hindi

 Computer Knowledge for competitive exams in hindi (कम्प्यूटर से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं जानकारी)



Computer  General Knowledge Quiz

1 . कम्प्यूटर प्रोसेस का मुख्य लक्ष्य डाटा को -------- में बदलना है। 
   (The basic goal of computer process is to convert data into -)
(A) फाईल (Files)
(B) टेबल (Tables)
(C) सूचना (Information)
(D) ग्राफ (Graphs)

2. कम्प्यूटर चिप बना होता है -
(The Computer chip is made of)
(A) सिलिका (Silica)
(B) आयरन ऑक्साइड (Iron oxide)
(C) क्रोमियम (Chromium)
(D) सिलिकन (Silicon)

3. जंक ई-मेल को कहा जाता है 
(Junk E-mail is also called)
(A) स्पूल (Spool)
(B) स्पैम (Spam)
(C) स्पूफ (Spoof)
(D) स्ऩीफर स्क्रिप्ट (Sniffer Script)

4. लीनक्स एक ------------- ऑपरेटिंग सिस्टम है। 
(Linux is a/an -------------Operating system)
(A) विंडोज (Windows)
(B) माइक्रोसाफ्ट (Microsoft)
(C) मैक (Mac)
(D) ओपन सोर्स (Open source)

5. कुकि क्या है ?
(What is a cookie ? )
(A) हार्डवेयर (Hardware)
(B) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(C) आपके कम्प्यूटर में एक फाइल (A file in your computer)
(D) मॉडम (Modem)

Answers and Explanations:

1 . कम्प्यूटर प्रोसेस का मुख्य लक्ष्य डाटा को -------- में बदलना है। 
   (The basic goal of computer process is to convert data into -)

Correct Answer:   C. सूचना   (Information)
Computer Process का मुख्य लक्ष्य डाटा को सूचना में बदलना होता है। 

2. कम्प्यूटर चिप बना होता है -
(The Computer chip is made of)

Correct Answer: (D) सिलिकन (Silicon)

3. जंक ई-मेल को कहा जाता है 
(Junk E-mail is also called)

Correct Answer: (B) स्पैम (Spam)

4. लीनक्स एक ------------- ऑपरेटिंग सिस्टम है। 
(Linux is a/an -------------Operating system)

Correct Answer:  (D) ओपन सोर्स (Open source)

5. कुकि क्या है ?
(What is a cookie ? )

Correct Answer: (C) आपके कम्प्यूटर में एक फाइल (A file in your computer)


कम्प्यूटर से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :


1.लाइट पेन ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है।
2.Ctrl+W का प्रयोग Active File को Close करने के लिए होता है।
3.DVD का पूरा नाम Digital Versatile Disk है।
4. इंपैक्ट प्रिंटर :– डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, डेजी व्हील प्रिंटर, लाइन प्रिंटर
5. नान इंपैक्ट प्रिंटर:– थर्मल प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर
6. प्रिंट क्षमता के आधार पर  1.कैरेक्टर प्रिंटर में डेजी व्हील, डॉट मैट्रिक्स  और थर्मल प्रिंटर आते हैं और लाइन प्रिंटर में बैंड ,ड्रम, चैन प्रिंटर आते हैं पेज प्रिंटर में लेजर प्रिंटर आते हैं।
7.प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) में अस्थाई रूप से स्टोर किया जाता है।
8.द्वितीयक मेमोरी( Secondary Memory) में जहां data स्थाई रूप से स्टोर किया जाता है।
9. OMR का पूरा नाम (Optical Mark Reader) है। इसका उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिका जांजने के लिए किया जाता है।
10.URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator है।
11. मॉनिटर में जो Data डिसप्ले होता है, छोटे छोटे बिंदुओं से मिलकर बने होते है। जिसे डॉट और पिक्सल कहते है।
12.Alt+Shift+F1 – excel में नई वर्क शीट इंसर्ट करने के लिए Use किया जाता है।
13. F7 – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Spelling Check करने के लिए Use किया जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)